बंद किताबो से, सूखे गुलाबो से,
तेरा चेहरा मेरे दिल में उतर आता है।
अनकही अनसुनी हर वोह बात दिल में दस्तक दे जाती है,
जिसे भुलाने की कोशिश में शामे गुजर गई।
कभी यादो के जरोखे में, कभी भिकरे पन्नो में,
सूखे गुलाबो से, आज भी तू मुझ में मिल जाती है,
तू जीवित है मुझ में कही, भूली बिसरी यादो में
आज ना जाने क्यों लगा की तेरी आहट सी आई,
मगर जब पलट देखा तोह पाई बस तन्हाई ।
आज भी में वही ठेरा हु, जहा हम साथ थे,
जाने क्यों यह दिल मेरा ज़िन्दगी भर इंतज़ार करना चाहता है
भूली बिसरी यादो में ही सही, तेरे संग जीना चाहता है
जब कभी टपकते है इन बन्ध पलकों से आसु,
हर बूंद को हम समेट लेते है ।
क्यूँ की आज भी तू मुझ में बस्ती है
कभी आसू तो कभी बंद दरवाजो की सिसकियो में
धुन्दता हूँ खुदा तोह मिलता नहीं, पर तू सहेज मिल जाती है,
भूली बिसरी यादो में ।
अब और में क्या मांगु मेरे खुदा से, जब तू मिल गई है,
मुझे मेरी भूली बिसरी यादो में।
- Navneet Singh Chauhan
तेरा चेहरा मेरे दिल में उतर आता है।
अनकही अनसुनी हर वोह बात दिल में दस्तक दे जाती है,
जिसे भुलाने की कोशिश में शामे गुजर गई।
कभी यादो के जरोखे में, कभी भिकरे पन्नो में,
सूखे गुलाबो से, आज भी तू मुझ में मिल जाती है,
तू जीवित है मुझ में कही, भूली बिसरी यादो में
आज ना जाने क्यों लगा की तेरी आहट सी आई,
मगर जब पलट देखा तोह पाई बस तन्हाई ।
आज भी में वही ठेरा हु, जहा हम साथ थे,
जाने क्यों यह दिल मेरा ज़िन्दगी भर इंतज़ार करना चाहता है
भूली बिसरी यादो में ही सही, तेरे संग जीना चाहता है
जब कभी टपकते है इन बन्ध पलकों से आसु,
हर बूंद को हम समेट लेते है ।
क्यूँ की आज भी तू मुझ में बस्ती है
कभी आसू तो कभी बंद दरवाजो की सिसकियो में
धुन्दता हूँ खुदा तोह मिलता नहीं, पर तू सहेज मिल जाती है,
भूली बिसरी यादो में ।
अब और में क्या मांगु मेरे खुदा से, जब तू मिल गई है,
मुझे मेरी भूली बिसरी यादो में।
- Navneet Singh Chauhan
As this is in a different language, I can't say much about the content. But it is very organized and properly placed. The outlook is also really nice. Well done and hope to read more from the writer in my own language.
ReplyDeletehappy valentines weekquotes for girlfriend
ReplyDeleterose's day messages for friends
chocolate day love messages for her
funny happy kisss day messages
text message hug day cards
Places you need to visit in 2020? Upgrade your travel photos with these lightweigh camera that pack a punch. Enjoy the world ‘s best reviews to travel with Things to do.
ReplyDeleteHVAC & Plumbing Services
ReplyDeleteAir Star Heating guarantees reliability and quality for all equipment and services.
Air Star Heating specialists always try to deliver the most excellent quality of services to our customers at an affordable price. It is understood that every client has different needs and different problems. We try to accomplish the needs of every client according to their requests. We are having considerable experience in this field. Our specialists understand very well how things work. It doesn’t matter in which field of industry you are looking for services.
Plumbing & HVAC Services in San Diego. Call now (858) 900-9977 ✓Licensed & Insured ✓Certified Experts ✓Same Day Appointment ✓Original Parts Only ✓Warranty On Every Job.
Visit:- https://airstarheating.com